नई दिल्लीः UPHESC Professor Recruitment 2022 उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर यदि आप आवेदन नहीं कर पाए है, तो आपके लिए अब खुशखबरी है। अब आप आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की लास्ट डेट 23 अगस्त 2022 तक बढ़ा दी है। इस भर्ती के लिए 7 अगस्त 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन अब इन पदों के लिए 23 अगस्त 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं।
यह वैकेंसी उत्तर प्रदेश के 321 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में हिन्दी, अंग्रेजी समेत विभिन्न विषयों के सहायक प्राचार्य के 917 पदों के लिए निकाली गई है। इनमें सहशिक्षा महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 756 पद और महिला महाविद्यालय में 161 पद हैं। सर्वाधिक 80 पद असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी के हैं। हिंदी के बाद सर्वाधिक 75 पद असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड और तीसरे नंबर पर असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान के 70 पद हैं। इसमें आवेदन की प्रक्रिया 9 जुलाई 2022 से शुरू हुई थी। इच्छुक कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट uphesc51.com या uphesc.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Read more : ’रेप के बाद मिलने लगी फांसी की सजा इसलिए बढ़ रही हत्या की घटनाएं’! यहां मुख्यमंत्री के बयान ने पकड़ा तूल
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 62 वर्ष से कम होनी चाहिए। सामान्य व ओबीसी को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी-एसटी कैंडिडेट्स को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा।
यूपीएचईएससी ने अपने नोटिफिकेशन में ये साफ कर दिया है कि एक बार ऐप्लिकेशनन फॉर्म जमा होने के बाद उसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव बाद में नहीं किया जाएगा। इसलिए फॉर्म को सब्मिट करने से पहले अच्छे से चेक कर लें। अगर कोई जानकारी गलत लगती है तो उसे एडिट कर लें और जब सब डिटेल सही मिले तो ही सब्मिट करें।
Read more : कियारा का बदल रहा मन, पारिवारिक फिल्मों में करना चाहती है काम, सामने आई ये वजह