UPPSC Recruitment 2024: यूपी लोक सेवा आयोग ने इन सरकारी पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन…

Recruitment for these government posts of UPPSC: यूपी लोक सेवा आयोग ने इन सरकारी पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन

  •  
  • Publish Date - March 19, 2024 / 05:51 PM IST,
    Updated On - March 19, 2024 / 05:54 PM IST

UPPSC Recruitment 2024: लखनऊ। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। इच्छुक युवा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा निकाली गई बंपर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित कृषि सेवा परीक्षा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है।

Read more: Gaurishankar Bisen Defamation Case: पूर्व मंत्री और BJP नेता को बड़ा झटका, HC ने मानहानि के केस में की याचिका खारिज… 

दरअसल जानकारी के मुताबिक आयोग ने सम्मिलित कृषि सेवा परीक्षा के संबंध में एक शॉर्ट नोटिस जारी कर ये जानकारी दी है कि परीक्षा से जुड़ा विस्तृत नोटिफिकेशन अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा।

इतने पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग कुल 268 रिक्तियों को भरेगा। आयोग ने फिलहाल शॉर्ट नोटिस जारी किया है। शॉर्ट नोटिस में कहा गया है कि भर्ती से जुड़ी विस्तृत अधिसूचना अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी की जाएगी। नीचे नोटिस देख सकते हैं…

परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करने के चरण

आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
संयुक्त कृषि सेवा परीक्षा कार्यक्रम पर क्लिक करें।
परीक्षा कार्यक्रम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
परीक्षा कार्यक्रम जांचें और डाउनलोड करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
परीक्षा कार्यक्रम का सीधा लिंक।

Read more: Satyanarayan Patel Statement: कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को पूर्व विधायक ने बताया गांव का कचरा, जानें क्यों कहा ऐसा…? 

यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा स्थगित

UPPSC Recruitment 2024: इस बीच, आयोग ने संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा संभवतः जुलाई 2024 में आयोजित की जाएगी। विस्तृत कार्यक्रम उचित समय पर जारी किया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp