UP Police Constable Re Exam: अगले महीने फिर होने जा रही UP पुलिस की भर्ती परीक्षा, रोडवेज की बसों में कर सकेंगे मुफ्त यात्रा, पढ़े पूरी तैयारी

UP Police Constable Re Exam: अगले महीने फिर होने जा रही UP पुलिस की भर्ती परीक्षा, रोडवेज की बसों में कर सकेंगे मुफ्त यात्रा, पढ़े पूरी तैयारी

  •  
  • Publish Date - July 29, 2024 / 06:28 PM IST,
    Updated On - July 29, 2024 / 06:28 PM IST

UP police constable re exam date 2024 Time Table: लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार का गृह विभाग एक बार फिर से यूपी पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुट गई हैं। अगल महीने के अगस्त को यह परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षा की संवेदनशीलता और इसके लिए उमड़ने वाली युवाओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा और सुविधाओं की व्यवस्था में जुटा हुआ है।

Gardeners Training Program: ट्रेनिंग के साथ 17 हजार 500 रुपये देगी सरकार.. अब खुलेगी युवाओं की किस्मत, बनेंगे आत्मनिर्भर

इस बारें में डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह व एएसपी राजीव कुमार सिंह ने शनिवार को जीजीआईसी अमरोहा में संबंधित केंद्रों के प्रधानाचार्यों की बैठक ली। कहा कि परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। बैठक के बाद एएसपी व आईओएस ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर केंद्र की सभी व्यवस्थाओं को भी परखा।

UP police constable re exam date 2024 Time Table: उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर एकेके इंटर कालेज, आईएम इंटर कालेज, जेएस हिन्दू इंटर कालेज, जेएस हिन्दू पीजी कालेज ब्लॉक ए व बी, कुंदन मॉडल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज समेत सिख इंटर कालेज नारंगपुर को भी केंद्र बनाया गया है।

Sugarcane MSP Increase: गन्ने पर बढ़ेगा समर्थन मूल्य!.. मोदी सरकार के इस फैसले से बदल जाएगी किसानों की किस्मत..

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आगामी 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पूर्व में पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp