UP Police Bharti: खिलाड़ी कोटे से पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

UP Police Bharti: खिलाड़ी कोटे से पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

  •  
  • Publish Date - December 14, 2023 / 09:33 AM IST,
    Updated On - December 14, 2023 / 09:34 AM IST

UP Police Bharti: लखनऊ। अगर आप भी यूपी पुलिस में भर्ती लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है। दरअसल, यूपी पुलिस में खिलाड़ी कोटे से सिपाहियों की भर्ती आज यानी 14 दिसंबर से शुरू हो गई है। कांस्टेबल के 546 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवार 14 दिसंबर से 1 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि सीएम योगी की पहल पर खिलाड़ी कोटे से भर्तियां हो रही है।

Read more:  Delhi Train Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें… अचानक रद्द हुई दिल्ली जाने वाली ये ट्रेन, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट 

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

यूपी पुलिस में कुशल खिलाड़ी कोटे से कॉन्स्टेबल के 546 पदों पर भर्ती होगी। इसमें कांस्टेबल के 372 पदों पर और PAC में 174 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें 350 पुरुष और 196 महिला खिलाड़ियों की भर्ती होगी।

शैक्षणिक योग्यता

कुशल खिलाड़ी कोटे में आवेदन के लिए आवेदनकर्ता का 12वीं पास होना जरूरी है। 12वीं पास न होने के बावजूद बेहतरीन खेल उपलब्धि के आधार पर चयन होने पर खिलाड़ी को पांच वर्ष के अंदर जरूरी शैक्षिक अर्हता को पूरा करना होगा, नहीं तो उसे सेवा मुक्त कर दिया जाएगा।

Read more:  Moti Gemstone Benefits: कोई भी मोती धारण करने से पहले जान लें शुभ और अशुभ प्रभाव, वरना बढ़ सकती है मुसीबत 

आवेदन शुल्क

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती ‌एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव के मुताबिक, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख एक जनवरी है। सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क को वापस नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी केवल एक आवेदन ही कर सकता है। एक से अधिक आवेदन करने वालों के आवेदन पत्र निरस्त माने जाएंगे।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

कुशल खिलाड़ी कोटे में आवेदन के लिए वाटर स्पोर्ट्स, वॉलिबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, क्रॉस कंट्री, हॉकी, तीरंदाजी, जिम्नास्टिक, भारोत्तोलन, वुशू, जूडो, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, तैराकी, ताइक्वांडो, शूटिंग, साइकलिंग, कुश्ती, कराटे, फेसिंग और खो-खो के खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp