Publish Date - January 26, 2023 / 02:03 PM IST,
Updated On - January 26, 2023 / 02:03 PM IST
Unemployed youth will get 3 thousand rupees : हरियाणा सरकार के सामने बेरोजगारी एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। बेरोजगारी के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। हरियाणा राज्य में बेरोजगारी को कम करने के लिए मनोहर सरकार ने युवाओं के लिए कई सारी योजनाएं लेकर आई है।
बेरोजगारी के स्तर को कम करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सक्षम युवा योजना चलाई जा रही है। आइए आपको बताते हैं। यह सूक्ष्म योजना क्या है और इसके बारे में विस्तार से आपको बताते हैं।
हरियाणा सरकार ने युवाओं को रोजगार दिलाने और बेरोजगारी भत्ता देने के लिए हरियाणा साक्षम योजना की शुरुआत की है योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह ₹3000 रुपए दिए जाएंगे।
सक्षम युवा योजना में 12वीं पास करें युवाओं को ₹900 प्रति माह दिया जाएगा और ग्रेजुएट युवाओं को ₹500 हर महीने दिए जाएंगे और ग्रेजुएट बेरोजगारों को ₹3000 प्रति महीना दिया जाएगा।