UGC-NET Exam Postponed: UGC-NET की 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित, क्या है वजह जानें यहां

UGC-NET Exam Postponed: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने 15 जनवरी को यूजीसी-नेट की प्रस्तावित परीक्षा कारण स्थगित दी गई है।

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 11:06 PM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 11:06 PM IST

नई दिल्ली: UGC-NET Exam Postponed: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने सोमवार को घोषणा की कि 15 जनवरी को यूजीसी-नेट की प्रस्तावित परीक्षा मकर संक्रांति और पोंगल सहित विभिन्न त्योहारों के कारण स्थगित दी गई है। पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) प्रदान करने और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए 85 विषयों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा तीन जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Flora Max Korba Case: मंत्री-कलेक्टर के सामने किया बवाल.. अज्ञात महिलाओं पर मामला दर्ज.. फ्लोरा मैक्स कंपनी के खिलाफ किया था प्रदर्शन..

एनटीए के निदेशक राजेश कुमार ने दी जानकारी

UGC-NET Exam Postponed:  एनटीए के निदेशक राजेश कुमार ने बताया, ‘‘एनटीए को पोंगल और मकर सक्रांति सहित त्योहारों के कारण 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का अभ्यावेदन मिला है। उम्मीदवारों के हित में, परीक्षा स्थगित कर दी गई है और बाद में नयी तारीख की घोषणा की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘16 जनवरी को परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।’’

यह भी पढ़ें : CM Sai Kondagaon Tour News: सीएम साय ने कोंडागांव जिले को दी विकास कार्यों की सौगात, कहा – महतारी वंदन योजना से हमारी माताओं और बहनों के चेहरे पर आई मुस्कान 

15 जनवरी को होनी थी परीक्षा

UGC-NET Exam Postponed:  एनटीए द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत 15 जनवरी को जनसंचार और पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली सहित 17 विषयों की परीक्षा होनी थी। शिक्षा मंत्रालय को पिछले साल भी संभावित गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद कि परीक्षा की सुचिता से समझौता रोकने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग -राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट)पिछले साल स्थगित दी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp