Allahabad university Admission: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ा खुशखबरी सामने आई है। यहां पर कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्सेज की 50 फीसदी सीटें भी नहीं भरी गईं, जिसके आधार पर विश्वविद्यालय ने बड़ा फैसला लिया है। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया कि अब यहां पर बगैर सीयूईटी में शामिल अभ्यर्थी भी दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए लास्ट डेट 20 अक्टूबर तय की गई है। पहले ये नियम था कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेजों में दाखिले के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन जरूरी था, लेकिन अब ये नियम फिलहाल के लिए हटा दिया गया है।
Allahabad university Admission: अगले साल विश्वविद्यालय सीयूईटी में शामिल होगा या नहीं, इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में UG, PG कोर्सेज में दाखिलों का प्रोसेस पूरा हो चुका है। प्रोफेशनल व इंटीग्रेटेड कोर्सेज में दाखिले जारी हैं. लेकिन इन कोर्सेज में भी दाखिले काफी कम हुए हैं।
– पर्यावरण अध्ययन एंड आपदा प्रबंधन कोर्स में 40 सीटों के लिए 2 दाखिले हुए।
– बीएससी-एमएससी (फैमिली एंडएं कम्युनिटी साइंस) में 40 सीटों पर 16 दाखिले हुए।
– बीबीए-एमबीए में 40 सीटों पर 22 दाखिले हुए।
– बीसीए-एमसीए डाटा साइंस में 40 सीटों पर पूरे 40 दाखिले हुए।
– बीए फैशन डिजाइन में 58 सीटों पर 39 एडमिशन हुए।
– मीडिया स्टडीज में 58 में से 42 सीटें भरी गईं।
– बीवोक फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी में 62 में से सिर्फ 32 सीटें भरी गईं।
ये भी पढ़ें- Pm Kissan latest Update 2023: पीएम किसान सम्मान योजना को लेकर बड़ अपडेट आया सामने, सरकार जल्द जारी करेगी 15वीं किस्त
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: बीजेपी के इन नेताओं के सता रहा टिकट कटने का डर! वर्तमान विधायक पहुंचे प्रदेश कार्यालय