इस राज्य सरकार ने रद्द की विश्वविद्यालयों की फाइनल ईयर की परीक्षाएं, छात्रों के लिए परीक्षा देने का विकल्प भी रखा… देखिए

इस राज्य सरकार ने रद्द की विश्वविद्यालयों की फाइनल ईयर की परीक्षाएं, छात्रों के लिए परीक्षा देने का विकल्प भी रखा... देखिए

  •  
  • Publish Date - June 20, 2020 / 04:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने विश्वविद्यालयों की फाइनल ईयर की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, जिन छात्रों को परीक्षा देना है उनके लिए भी व्यवस्था की गई है, यानी इन विद्यार्थियों के लिए परीक्षा देने या न देने का विकल्प है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है। राज्य के सभी 14 विश्वविद्यालयों के नॉन प्रोफेशनल और प्रोफेशनल कोर्स से जुड़े छात्रों के लिए यह फैसला लिया गया है। अब छात्रों को पिछले सेमेस्टर के अंकों के एवरेज (औसत) पर मार्क दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: स्कूली छात्रों की ऑनलाइन क्लास के लिए गाइडलाइन जारी, जनरल प्रमोशन द…

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने अब राज्य के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे बच्चों की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। हालांकि अगर कोई छात्र इससे खुश नहीं है और परीक्षा देना चाहता है तो सरकार ने उनके लिए परीक्षा का विकल्प भी खुला रखा है। छात्रों को लिखित में देना होगा कि वे परीक्षा देना चाहते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की संविदा पर भर्ती, प…

शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि ”अगर छात्रों को लगता है कि पिछले सेमेस्टर में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था और वे परीक्षा देना चाहते हैं तो उनकी परीक्षा का इंतज़ाम कोरोना के मामलों को देखते हुए संबंधित जिले के कलेक्टर की ओर से किया जाएगा।”राज्य सरकार के इस निर्णय का असर राज्य के 10 लाख से ज़्यादा छात्रों पर पड़ेगा। नॉन प्रोफेशनल कोर्स के फाइनल ईयर में 7.3 लाख छात्र हैं। इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, लॉ जैसे कोर्सों में 2.8 लाख छात्र हैं।

ये भी पढ़ें: अब इस पत्रकारिता विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी स्थगित, विश्वविद्याल…

राज्य के 41 कॉलेजों और 198 हॉस्टलों का इस्तेमाल क्वारंटाइन सेंटर के लिए किया जा रहा है, कई छात्रों को पिछले परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण ATKT लगा है, यानी उन्हें ऐसे विषयों की परीक्षा दोबारा देना है, ऐसे छात्रों के लिए सरकार आने वाले दो से चार दिनों में फैसला लेगी।