BPSC 70th Result: BPSC 70वीं की परीक्षा में इन 3 सवाल का आंसर नहीं दे पाए लाखों अभ्यर्थी, जवाब देने में छूटे पसीने

BPSC 70th Result: BPSC 70वीं की परीक्षा में इन 3 सवाल का आंसर नहीं दे पाए लाखों अभ्यर्थी, जवाब देने में छूटे पसीने

  •  
  • Publish Date - January 25, 2025 / 05:44 PM IST,
    Updated On - January 25, 2025 / 05:49 PM IST

पटना। BPSC 70th Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें कटऑफ से लेकर परीक्षा में पास और फेल हुए उम्मीदवारों की संख्या की भी जानकारी दी गई है। इस परीक्षा में कुल 3,29,890 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। लेकिन इस परीक्षा में केवल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। मालूम हो कि इस परीक्षा में पूछे गए सवालों के स्तर पर लगातार सवाल उठाए गए थे। कई लोगों ने इसे बच्चों वाले सवाल का दर्जा दे दिया था, लेकिन इन आसान सवालों के जवाब देने में भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के पसीने छूट गए। 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में पूछे गए थे और लाखों कैंडिडेट उन तीनों सवालों के जवाब नहीं दे सकें। तो चलिए जानतें है वो कौन से सवाल थे।

Mahakumbh Mela 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया इस दिन करेंगे प्रयागराज महाकुंभ में स्नान, जानें

बीपीएससी का पहला सवाल था श्रेयसी सिंह

बीपीएससी ने बताया है कि, ये तीनों सवाल 13 दिसंबर 2024 को हुई परीक्षा में पूछे गए थे। इसमें पहला सवाल था कि श् ‘श्रेयसी सिंह, विधानसभा सदस्य, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, बिहार के किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गईं? जिसके लिए चार ऑप्शन दिए गए थे, जिसमें सुगौली, गिद्धौर, जमुई और केसरिया। जिसका सही जवाब जमुई है। हालांकि कुल 1,70,485 अभ्यर्थियों ने या तो इस सवाल का गलत उत्तर दिया या उन्होंने इसका उत्तर दिया ही नहीं।

Read More: Twitter War in Chhattisgarh: ‘एक्स’ पर भिड़े प्रदेश के दो पूर्व CM.. कहा, ‘न आप सीएम, न प्रवक्ता.. आपका ये हाल आपकी पार्टी ने ही किया है”.. जानें क्या था मामला

जमुई से हैं बीजेपी विधायक

वैसे बता दें कि, श्रेयसी सिंह बिहार के जमुई की बीजेपी विधायक हैं। वह एक ट्रैप शूटर भी हैं, जो पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटिंग टीम में शामिल हुई थीं, पर वह क्वालिफिकेशन राउंड में ही हारकर ओलंपिक से बाहर हो गई थी। हालांकि साल 2014 में हुए ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने डबल ट्रैप इवेंट में सिल्वर मेडल जरूर जीता था।

इसमें दूसरा सवाल था, ‘बिहार में विष्णुपद योजना के अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2024 के केंद्रीय बजट में निम्नलिखित में से किस केंद्र को प्रस्तावित किया गया है?’ इसके लिए भी चार ऑप्शन दिए गए थे। नालंदा, राजगिर, वैशाली और गया जिसका सही जवाब है गया, पर परीक्षा में 1,49,973 कैंडिडेट्स ऐसे थे, जिन्होंने या तो इसका जवाब ही नहीं दिया या गलत जवाब दिया।

Read More: Amanatullah Khan On Asaduddin Owaisi: “आपके वोट को जज्बात के साथ बांटना चाहता है”, विधायक अमानतुल्लाह खान ने ओवैसी पर साधा निशाना 

BPSC 70th Result:  वैसे ही इसका तीसरा सवाल था ‘सिख तीर्थ स्थल ‘तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब’, जिसे दूसरा सबसे पवित्र तख्त माना जाता है, स्थित है?’ इसके लिए भी 4 ऑप्शन थे ‘भागलपुर, गया, पटना, उपरोक्त में एक से अधिक’, लेकिन अधिकतर कैंडिडेट्स ने इसका भी या तो गलत जवाब दिया या जवाब दिया ही नहीं। ऐसे कैंडिडेट्स की संख्या 50,503 है। वैसे इस सवाल का सही जवाब है पटना। इस गुरुद्वारे को पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है। इसे महाराजा रंजीत सिंह ने बनवाया था।

 

बीपीएससी 70वीं परीक्षा का रिजल्ट कब और कहां चेक कर सकते हैं?

बीपीएससी 70वीं परीक्षा का रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। आप वहां जाकर अपने रोल नंबर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

क्या बीपीएससी 70वीं परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करना संभव है?

हां, आप बीपीएससी 70वीं परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा।

बीपीएससी 70वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अगर कोई गलती हो तो क्या करें?

अगर बीपीएससी 70वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद किसी प्रकार की गलती पाई जाती है, तो आप बीपीएससी से संपर्क कर सकते हैं और संबंधित सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।