CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं की शेष परीक्षाएं हुई रद्द, 12वीं के छात्रों को परीक्षा देने का भी विकल्प, सुप्रीम कोर्ट में कल फिर सुनवाई | The remaining examinations of CBSE Board 10th-12th were canceled, there is also an option to give exams to 12th students

CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं की शेष परीक्षाएं हुई रद्द, 12वीं के छात्रों को परीक्षा देने का भी विकल्प, सुप्रीम कोर्ट में कल फिर सुनवाई

CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं की शेष परीक्षाएं हुई रद्द, 12वीं के छात्रों को परीक्षा देने का भी विकल्प, सुप्रीम कोर्ट में कल फिर सुनवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: June 25, 2020 12:22 pm IST

नईदिल्ली। CBSE ने 1 से 15 जुलाई तक होने वाली 10वीं की परीक्षाएं रद्द करने और 12वीं के छात्रों को दो विकल्प देने का फैसला किया है। आज सुप्रीम कोर्ट में सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई। सीबीएसई ने 12वीं छात्रों को दो विकल्प देने का भी फैसला लिया है। पहला यह कि वे अपना रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर लें, दूसरा कि छात्र कोरोना के हालात सामान्य होने के बाद परीक्षा देने का विकल्प भी चुन सकते हैं। लेकिन इन विकल्पों में से किसी एक को चुनना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: CGBSE बोर्ड परिणाम: बोनस अंकों की वजह से हुआ टॉपर लिस्ट में बड़ा फेर…

सरकार ने बताया कि इंटरनल असेसमेंट के आधार पर CBSE 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर देगी। आज सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा वह छात्रों को दसवीं और बारहवीं की परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के विकल्प देने पर विचार करे। इस पर अदालत ने सीबीएसई बोर्ड से जवाब मांगा है। शुक्रवार को एक बार फिर इस मामले की सुनवाई होगी जिससे परीक्षाओं और रिजल्ट को लेकर स्थिति और साफ हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: पीईटी, पीपीएचटी सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन अप्लाई की …

सीबीएसई और सरकार की तरफ से सॉलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया कि आईसीएसई बोर्ड भी परीक्षाएं रद्द करेगा लेकिन छात्रों को बाद में परीक्षा देने के विकल्प पर विचार नहीं कर रहा है। उन्होने बताया कि महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु ने अपने यहां परीक्षाएं कराने में असमर्थता जताई है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को कल शुक्रवार को होने वाली सुनवाई में अपना रुख साफ करने को कहा है।

ये भी पढ़ें: CBSE ने 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं रद्द की, पिछली परीक्षा …

इसी के साथ ही करीब पिछले दो महीने से सीबीएसई 10वीं, 12वीं की शेष परीक्षाओं को लेकर छात्रों और पैरेंट्स में चल रही उपापोह की स्‍थिति समाप्त हो गई। सीबीएसई की ओर से उच्चतम न्यायालय को बताया गया कि छात्रों को उनकी प्रीवियस परीक्षाओं के आधार पर मार्किंग की जाएगी।

ये भी पढ़ें: CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं होंगी या नहीं! सु…

 
Flowers