69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती मामला फिर अटका, हाई कोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक

69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती मामला फिर अटका, हाई कोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक

  •  
  • Publish Date - June 3, 2020 / 08:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती मामला फिर से अटक गया है। आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने भर्ती प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगा दी। वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

Read More News: किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य, प्रापर्टी का बाजार मूल्य के बराबर मिलेगा लोन- 

बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने सहायक शिक्षकों के घोषित रिजल्ट में कुछ प्रश्नों की सत्यता को लेकर सवाल उठाए गए थे। इस मामलेकी आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने भर्ती अगली तारीख तक रोक लगाई है।

Read More News:‘निसर्ग’ तूफान का प्रदेश में भी दिखेगा व्यापक असर, प्रमुख शहरों में तेज हवाओं के साथ 

कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को विवादित प्रश्नों पर अपनी आपत्ति एक सप्ताह के भीतर राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है। आदेश जस्टिस आलोक माथुर की बेंच ने दर्जनों याचिकाकर्ताओं की याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करके जारी किया। इससे पहले हाई कोर्ट ने 1 जून को अपना आदेश सुरक्षित किया था, जिसे आज सुनाया गया।

Read More News:  मुख्यमंत्रियों की रैकिंग में सीएम भूपेश बघेल दूसरे नंबर पर, टॉप 5 में जगह नहीं बना पाए बीजेपी 

उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार ने कोरोना काल में नियुक्तियां पूरी करने में दिख रही थी। वहीं अब मामला कोर्ट में जाने से फिर से अटक गया है। अभ्यार्थियों को कोर्ट के अंतिम फैसले का इंतजार करना होगा।

Read More News: आ रहा ‘निसर्ग’ तूफान.. NDRF की 13 और SDRF की 6 टीमें तैनात