टेलीग्राम के फाउंडर ने WhatsApp की सुरक्षा पर उठाए सवाल, ये है वजह.. जानिए

टेलीग्राम के फाउंडर ने WhatsApp की सुरक्षा पर उठाए सवाल, ये है वजह.. जानिए

  •  
  • Publish Date - February 4, 2020 / 04:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 01:33 PM IST

नई दिल्ली। टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ परेल डुओरेव अपने एक ब्लॉग में वहाट्सएप की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। परेल ने व्हाट्सएप को खतरनाक बताया है। बता दें कि टेलीग्राम का सीधा मुकाबला व्हाट्सएप से है। परेल डुओरोव का दावा है कि उनका टेलीग्राम एप काफी सुरक्षित है।

पढ़ें- WhatsApp अब पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं करेगा, 31 जनवरी के ब.

परेल डुओरोव ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि सभी लोगों को अपने फोन से व्हाट्सएप डिलीट कर देना चाहिए। परेल ने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि आपके फोटो, वीडियो और मैसेज सार्वजनिक ना हो तो आपको व्हाट्सएप इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

पढ़ें- गलती से डिलीट हुए WhatsApp मेसेज को फिर से पा सकते हैं वापस, ये है ..

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबियों को फोन बदलने की सलाह दी है। बता दें कि जेफ बेजोस के फोन हैकिंग की जांच करने वाली टीम में ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर भी शामिल हैं और जेरेड को ही फोन बदलने की सलाह मिली है।

पढ़ें- WhatsApp डिलीट मैसेज फीचर्स में कर रहा ये बड़ा बदलाव… देखिए

बता दें हाल में खुलासा हुआ था कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का व्हाट्सएप हैक हुआ है और इस हैकिंग का आरोप सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर लगा है। वहीं हाल ही में अमेरिका ने भी अपने अधिकारियों को अपने फोन से व्हाट्सएप एप को डिलीट करने की सलाह दी है।