अभ्यर्थियों की मांग नए सत्र से पहले हो 14 हजार नियमित शिक्षकों की भर्ती, शिक्षामंत्री ने दिया ये जवाब…देखिए

अभ्यर्थियों की मांग नए सत्र से पहले हो 14 हजार नियमित शिक्षकों की भर्ती, शिक्षामंत्री ने दिया ये जवाब...देखिए

  •  
  • Publish Date - May 13, 2020 / 03:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 14 हजार से ज्यादा नियमित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया एक साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। इसके कारण हजारों अभ्यार्थी परेशान हैं। वही अब कोरोना लॉक़डाउन के चलते भर्ती प्रक्रिया में देर होने की संभावना और बढ़ गई है। इतना ही नहीं भर्ती के बाद चौदह हजार शिक्षकों को वेतन देना सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती हो सकती है।

ये भी पढ़ें:नहीं होगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं, इस आधार पर छात्रों को दि…

इसलिए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार एक साथ भर्ती करने की बजाय बारी-बारी से भर्ती करेगी। हालांकि शिक्षक भर्ती परीक्षा की पूरी प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। अभ्यार्थियों का कहना हैं कि पिछले छह माह से सत्यापन की प्रक्रिया कछुआ चाल से चल रही है।

ये भी पढ़ें: Whatsapp में एक छोटी सी गलती और आपका पर्सनल डेटा हो सकता है लीक.. …

अभ्यार्थियों ने सरकार से मांग की है कि नया स्कूल शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए। वही शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का कहना है कि कोरोना लॉकडाउन सामान्य होने के बाद प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: महीने के अंत में हो सकती हैं शेष बोर्ड परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा म…