Teachers recruitment in chhattisgarh: रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT संचालक राजेंद्र कटारा को राज्य में जल्द शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित कराने के निर्देश दिए है। शिक्षा मंत्री अग्रवाल के निर्देश के बाद SCERT ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को पत्र लिखकर राज्य में जल्द से जल्द टीईटी परीक्षा के आयोजन के लिए कहा है।
read more: पाकिस्तान: पीटीआई समर्थित निर्दलीय विजयी उम्मीदवार सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल मे शामिल हुए
TET exam in Chhattisgarh शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने विधानसभा में राज्य में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी। उसी क्रम में राज्य में टीईटी की परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही। हमारी सरकार में किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा। ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके इसके लिए टीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित किया जाएगा।
read more: ईडी ने फेमा की जांच के संबंध में हीरानंदानी समूह के परिसरों पर छापे मारे
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में करीब 3 साल से टीईटी परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ है, जिसके कारण शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं में काफी निराशा है, जिसके चलते युवा अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को राज्य में टीईटी परीक्षा आयोजित करने के लिए ज्ञापन सौंपा था।
cg tet exam date 2024,
cg tet syllabus,
cg tet,
cg tet syllabus 2024,
cg tet 2024 application form date,
cg tet syllabus pdf download,
cg tet syllabus 2024 in hindi,
cg tet exam date 2023,
cg tet 2024 kab hoga,
cg tet exam date 2024 in hindi,