भोपाल। यूजीसी(UGC) द्वारा अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं 30 सितंबर तक कराने के निर्देश जारी किए गए थे। जिसके बाद अब प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग ने अपनी परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। परीक्षा कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की स्वीकृति मिलने के बाद जारी किए गए हैं। जिसके तहत अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा 24 अगस्त से 14 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें: फिर शुरू होगी ‘लैपटॉप प्रदाय योजना’, 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले नियमित एवं…
दरअसल अंतिम वर्ष के छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन के निर्देश के बाद अब तकनीकी शिक्षा विभाग ने डेटशीट जारी कर दी है। जिसके तहत छात्रों की परीक्षाएं 24 अगस्त से शुरू होकर 14 सितंबर तक जारी रहेगी। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी। वहीं जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित होने में असमर्थ रहेंगे उनके लिए बाद में विशेष परीक्षा का आयोजन भी किया गया है। जिसके लिए तारीख की घोषणा की जा चुकी है। विशेष परीक्षाओं का आयोजन 15 से 23 सितंबर के बीच किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP Board 12th Result 2020: माशिमं ने जारी किये कक्षा 12वीं के नतीजे, यहां देखिए अपना परिणाम
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अन्य सेमेस्टर 2 से सेमेस्टर 7 के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन एवं गत वर्ष में उनके प्रदर्शन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। वही सेमेस्टर 3, 5 और 7 के विद्यार्थियों के लिए नियमित ऑनलाइन कक्षाएं 17 अगस्त से प्रारंभ की जाएगी। बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य शासन ने सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय किया था। जिसके बाद यूजीसी द्वारा निर्देश जारी कर फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों के परीक्षाएं लेने की बात कही गई थी।
ये भी पढ़ें: शहर में अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन, कलेक्टर न…