Publish Date - November 4, 2022 / 04:27 PM IST,
Updated On - November 28, 2022 / 10:54 PM IST
Teacher Recruitment 2022 : जयपुर — राजस्थान युवओं के लिए बडी खबर सामने आई है। प्रदेश में 10 हजार शिक्षकों की भर्ती की होने की खबर सामने आई है। यह भर्ती के लिए जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन शुरू होने के बाद नोटिफिकेशन जारी कर आगें की पूरी जानकारी दी जाएगी। भर्ती कांट्रेक्चुअल हायरिंग सिविल टू सिविल पोस्ट रूल्स 2022 के तहत होगी। इसकी जानकारी स्वयं प्रदेश शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
सहायक अध्यापक (लेवल – द्वितीय) – उम्मीदवारों को सहायक अध्यापक ( अंग्रेजी व गणित) के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंको सहित सम्बन्धित विषयों में अंग्रेजी माध्यम में स्नातक होना चाहिए। । बीएड या डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन और निर्धारित न्यूनतम अंकों के साथ रीट लेवल 2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
सहायक अध्यापक (लेवल – प्रथम) – न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय / समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण और डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन और निर्धारित न्यूनतम अंकों के साथ रीट लेवल 2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
भर्ती डीईओ मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा की ओर से होगी।
सभी पदों की जिलेवार गणना करके ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता के 75 फीसदी और प्रशैक्षिक योग्यता के 25 फीसदी अंक जोड़कर प्राप्ताकों की मेरिट बनाई जाएगी।
जॉइनिंग गांव के स्कूल में दी जाएगी। पहली पोस्टिंग एक साल के लिए होगी।
वेतनमान- प्रति शिक्षक 16,900 रुपये प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा। हालांकि 9 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर उच्चतर पदनाम और उच्चतर मानदेय दिया जाएगा, जो कि 29,600 रुपये हो जाएगा। 5 प्रतिशत की दर से प्राप्त में दो अतिरिक्त वेतन वृद्धियां जोड़कर अगले 100 रुपये में पूर्णाकिंत कर निर्धारित किया जाएगा।