Teacher Recruitment 2022: 32 हजार शिक्षकों की भर्ती, प्राइमरी, अपर प्राइमरी में भरे जाएंगे पद.. जल्द करें आवेदन.. देखें डिटेल

Teacher Recruitment 2022: 32 हजार शिक्षकों की भर्ती, प्राइमरी, अपर प्राइमरी में भरे जाएंगे पद.. जल्द करें आवेदन.. देखें डिटेल

  •  
  • Publish Date - February 3, 2022 / 09:27 AM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 08:47 PM IST

32000 Teacher Recruitment, Sarkari Naukri 2022: शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 32000 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन भर्तियों के लिए REET क्‍वालिफाइड उम्‍मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार 09 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

टीएसपी और गैर-टीएसपी क्षेत्रों के तहत कुल 32000 रिक्तियां हैं। इनमें से प्राथमिक स्तर के लिए 15,500 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 16,500 रिक्तियां हैं। आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां जैसे शैक्षणिक योग्‍यता, आयुसीमा, आवेदन की फीस आदि की जानकारी नोटिफिकेशन में दर्ज है। अलग-अलग भर्तियों के नोटिफिकेशन अलग अलग हैं जिन्‍हें उम्‍मीदवार education.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: राज्य में आज से फिर बारिश और ओले गिरने की संभावना, रात में फिर लुढ़केगा पारा.. बढ़ेगी ठंड

उम्मीदवारों को रीट स्‍कोरकार्ड के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया और 2 साल के लिए प्रोबेशन पर रखा जाएगा। जिसके दौरान उन्हें 23,700 रुपये का वेतन मिलेगा। हालांकि, प्रोबेशन के दौरान उम्‍मीदवार महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, शहर मुआवजा भत्ता, विशेष वेतन जैसे किसी भी भत्ते के लिए पात्र नहीं होंगे।

पढ़ें- ठंड की अगली किस्त लेकर आने वाली है बारिश.. 3 से 4 फरवरी तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज.. फिर लुढ़केगा पारा 

प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास और एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं अपर प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए डिप्‍लोमा धारक ग्रेजुएट उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं। निर्धारित योग्‍यता की विस्‍तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है।

आप भी मकान लेने की सोच रहे है तो क्लिक करें>CLICK HERE