SSC Steno Exam 2024: एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु, भरे जाएंगे हजारों पद, जानें कैसे करें अप्लाई |

SSC Steno Exam 2024: एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु, भरे जाएंगे हजारों पद, जानें कैसे करें अप्लाई

SSC Steno Exam 2024: एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु, भरे जाएंगे हजारों पद, जानें कैसे करें अप्लाई

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2024 / 02:06 PM IST
,
Published Date: July 27, 2024 2:06 pm IST

SSC Steno Exam 2024: सरकारी नौकरी की तलाश  कर रहे युवाओं के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है ये खबर। दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से स्टेनोग्राफर ग्रेड डी और डी एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमें करीब 2006 पदों पर भर्ती के लिए शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें आवेदन के लिए 26 जुलाई से 17 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट ssc.gov.in पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होगा।

Read More: Indore News: बांधों में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जल संसाधन मंत्री ने अधिकारियों को किया अलर्ट, दिए लगातार मॉनिटरिंग करने के आदेश 

शैक्षणिक योग्यता

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं क्लास पास होना जरूरी है। इसको लेकर विस्तृत दिशा निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

आयुसीमा/ आवेदन शुल्क

स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी के लिए उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष और ग्रुप-डी के लिए उम्र सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है। इसके साथ में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूबीडी) वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

Read More: Indian Player Banned: फिक्सिंग के चलते 10 भारतीय खिलाड़ियों पर लगा बैन, श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 मैच से पहले खेल जगत से आई चिंताजनक खबर

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें।

लॉगइन करने के बाद भर्ती के संबंधित विज्ञापन पर जाकर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

अब फॉर्म में मांगी सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरने के बाद एप्लिकेशन फीस सब्मिट कर दें।

फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

 
Flowers