SSC GD Constable Recruitment 2024: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, BSF, CRPF समेत 39 हजार से भी ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

SSC GD Constable Recruitment 2024: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, BSF, CRPF समेत 39 हजार से भी ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - October 13, 2024 / 06:54 PM IST,
    Updated On - October 13, 2024 / 06:54 PM IST

SSC GD Constable Recruitment 2024: युवाओं के लिए एसएससी ने एक शानदार मौका दिया है। एसएससी की ओर से बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और आईटीबीपी के लिए जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के पद पर वैकेंसी निकाली है, जिसने भी इस पद के लिए अब तक आवेदन नहीं किए है, वे इसके लिए आवेदन कर सकते है।उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। एसएससी की ओर से कुल 39,481 पदों पर ये भर्ती की जाने वाली है। इस नौकरी के लिए आवेदन की आखिर तारीख 14 अक्टूबर है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Read More: CM Sai On Congress: मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर सीएम साय ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कांग्रेस पार्टी को बताया फ्यूज बल्ब, कहा- खो चुकें है देश की जनता का विश्वास 

इन पदों पर होगी भर्ती

इन पदों में बीएसएफ के 15,654 पद, सीआईएसएफ के 7,145 पद, सीआरपीएफ के 11,541 पद, एसएसबी के 819 पद, आईटीबीपी के 3,017 पद , असम राइफल्स -एआर के 1,248 पद, एसएसएफ के 35 पद और एनसीबी के 22 पद शामिल है।

शैक्षणिक योग्यता/ आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वी की परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके साथ ही इसमें आयु की बात करें तो इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को 18 से लेकर 23 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद नहीं होआ चाहिए।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए इसके लिए 100 रूपए की फ़ीस जमा करनी होगी। इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों ,एससी,एसटी और पूर्व सैनिकों के लिए किसी भी तरह की कोई फ़ीस नहीं लगेगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो