SSC Stenographer Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 02 अगस्त से 23 अगस्त 2023 के बीच स्वीकार किए गए थे। वहीं इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 23 अगस्त है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2023 तक स्वीकार किए गए थे। इसी बीच कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2023 के लिए निगेटिव मार्किंग के निमयों में बड़ा बदलाव किया हैं। इसके मुताबिक, अब परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक लिए जाएंगे।
इस संबंध में आयोग ने एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है। इसके अनुसार, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर यह नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
SSC Stenographer Exam 2023: इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में सुधार करने का सुधार दिया जाएगा। वहीं, यह भर्ती परीक्षा अक्टूबर, 2023 में आयोजित की गई थी। बता दें कि एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2023 के माध्मय से ग्रेड सी के 93 और ग्रुप डी की 1,114 के पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।