RPSC Senior Teacher Recruitment 2024: राजस्थान। क्या आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये बड़े काम की खबर है। दरअसल, राजस्थान सरकार ने सीनियर टीचर के कुल 347 पदों पर भर्तियां निकाली है। बता दें कि राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती 2024 के लिए 6 फरवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की मुख्य तारीख
राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती 2024 के लिए 6 फरवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार 6 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
RPSC सीनियर टीचर भर्ती 2024 के माध्यम से राज्य में कुल 347 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें संस्कृत विषय के लिए 79 पद, हिंदी विषय के लिए 39 पद, इंग्लिश विषय के लिए 49 पद खाली हैं। जबकि, सोशल साइंस के लिए 65 पद, गणित के लिए 68 पद और विज्ञान के लिए 47 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
उम्मीदवार की योग्याता
राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती 2024 के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवार के पास पद के अनुसार संबंधित विषयों में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके साथ ही फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी फॉर्म भर सकते हैं।
उम्मीदवार की उम्र
राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती 2024 के लिए आवेदकों की न्यूमतम आयु सीमा 18 साल है, जबकि अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिली है।
आवेदन शुल्क
राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये शुल्क तय किए गए हैं।