भोपाल: esb.mp.gov.in शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दअरसल प्रदेश में शिक्षकों की बंपर भर्ती निकली है। सबसे अहम बात ये है कि रिक्त पदों के लिए 45 साल के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 1 जून तक का समय दिया गया है।
esb.mp.gov.in जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 8720 पदों पर होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास तय की गई है। रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।
Read More: Nora Fatehi के मानहानि केस में आज सुनवाई, जैकलीन फर्नांडीज पर लगाए थे ये आरोप…
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ ही बीएड होना जरूरी है।
आवेदन करने वाले जनरल/अन्य स्टेट के उम्मीदवार को 560 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। वहीं, SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवार को 310 रुपए फीस देना होगी। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैश, नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।