Second round of counseling for the post of lecturer: रायपुर, 08 अगस्त 2023। शिक्षक सीधी भर्ती-2023 में व्याख्याता पद के लिए द्वितीय चरण अभ्यर्थियों की ऑनलाईन काउंसिलिंग 9 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 15 अगस्त को रात्रि 12 बजे तक स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट eduportal.cg.nic.in में प्रारंभ की जा रही है।
इस काउंसिलिंग में व्यापम परीक्षा परिणाम के अनुसार व्याख्याता (गणित) अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 9586 से 1000 रैंक, व्याख्याता (भौतिक) अनुसूचित जाति श्रेणी में 162 से 163 रैंक तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 1179 से 1272 रैंक और व्याख्याता (वाणिज्य) अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 335 रैंक के अभ्यर्थियों को ऑनलाईन काउंसिलिंग में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट eduportal.cg.nic.in में जाकर देख सकते हैं।
read more: रायपुर: रेलवे ने फिर रद्द की 20 ट्रेनें.. दो गाड़िया देर से होंगी रवाना, सफर से पहले देख ले ये लिस्ट
read more: झरने में जा गिरी कार,वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ,कैसे हुआ हादसा देखिए वीडियो.