SBI Vacancy 2024: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए मात्र दो दिन शेष रह गए हैं। बता दें कि SBI ने डेवलमेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, वीआर वेल्थ, इनवेस्टमेंट ऑफिसर व रीजनल हेड जैसे पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हुई थी, जिसकी अंतिम तारीख 14 अगस्त तय की गई है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार फटाफट SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
SBI द्वारा निकाली गई इस वैकेंसी के तहत 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें डेवलमेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, वीआर वेल्थ, इनवेस्टमेंट ऑफिसर व रीजनल हेड जैसे पद शामिल हैं। नीचे वैकेंसी की डिटेल्स दी गई है..
आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवार- 750 रुपये। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। वहीं, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके भुगतान किया जा सकता है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये दस्तावेज जरूरी
SBI Vacancy 2024: उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज (संक्षिप्त बायोडाटा, आईडी प्रमाण, आयु प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र , शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाणपत्र) अपलोड करना आवश्यक है।