SBI SCO Recruitment 2021 : बिना एग्जाम के SBI में भर्ती, ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 45000 तक सैलरी.. देखें आवेदन से जुड़ी डिटेल

SBI SCO Recruitment 2021 : बिना एग्जाम के SBI में भर्ती, ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, 45000 तक सैलरी.. देखें आवेदन से जुड़ी डिटेल

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 05:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

SBI SCO Recruitment 2021

रायपुर। भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशल कैडर ऑफिसर (SCO) के तहत फायर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों (SBI SCO Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2021 है।

पढ़ें- IBC24 की छवि धूमिल करने की कोशिश, ग्राफिक्स से छेड़छाड़ कर फेक न्यूज किया जा रहा वायरल

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://recruitment.bank.sbi/crpd-sco-fire-2020-21-32/apply पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें- 66 बरस की बुजुर्ग महिला से पहले रेप फिर हत्या, चाकू…

इस लिंक https://sbi.co.in/webfiles/uploads/others/21122020_final%20english%20detailed%20ad%20FIRE.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 16 पदों को भरा जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 15 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28 जून 2021

पढ़ें- Aadhaar Card Center Franchisee for free : मुफ्त में…

फायर इंजीनियर – 16 पद

SBI SCO Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750/- रु. का भुगतान करना होगा.

SBI SCO Recruitment 2021 के लिए वेतन

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 23700 – 980/7 – 30560 – 1145/2 – 32850 – 1310/7 – 42020 दिया जाएगा। SBI SCO Recruitment 2021 के लिए चयन मानदंड, उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगा।

पढ़ें- Special Train Bilaspur: हावड़ा-साईंनगर शिरडी के बीच .

उम्मीदवारों को नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC), नागपुर से बीई (फायर) या बी.टेक / बी.ई. (सुरक्षा और अग्नि इंजीनियरिंग) या बी.टेक / बी.ई. (अग्नि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा इंजीनियरिंग) या बी.एससी (फायर) होना चाहिए या UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई से अनुमोदित संस्थान या यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से अग्नि सुरक्षा में समकक्ष चार वर्षीय डिग्री या इंस्टीट्यूट ऑफ फायर इंजीनियर्स (भारत / यूके) से स्नातक या नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (एनएफएससी), नागपुर से डिविजनल ऑफिसर कोर्स पूरा किया हुआ होना चाहिए।