Sarkari Naukri: एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की तारीख और जरूरी डिटेल्स | rpsc recruitment 2024

Sarkari Naukri: एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की तारीख और जरूरी डिटेल्स

RPSC AO Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से एग्रीकल्चर ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: March 1, 2024 / 06:24 PM IST
,
Published Date: March 1, 2024 6:23 pm IST

rpsc recruitment 2024: जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से एग्रीकल्चर ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। वहीं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 मार्च 2024 से शुरू होने वाली है। जबकि आवेदन और शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख 5 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।

कुल पद- 25

शैक्षणिक योग्यता

एग्रीकल्चर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर में परास्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।

आयु-पात्रता

न्यूनतम आयु- 20 साल
अधिकतम आयु- 40 साल

आवेदन शुल्क

RPSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के आधार पर आवेदन करने वाले अनारक्षित और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं पिछड़ा, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। जबकि फार्म में हुई गलतियों को सुधारने के लिए 500 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। आपको बता दें शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

सबसे पहले, आपको https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।
मुख्य पेज पर, आपको “ऑनलाइन आवेदन” लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
यदि आपने पहले कभी RPSC की वेबसाइट पर पंजीकरण नहीं किया है, तो आपको ‘नया पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
आपको अपना नाम, जन्म तिथि, संपर्क जानकारी, शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
आपको पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से करना होगा।
अपने पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
आपको अपनी शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
सभी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद, आवेदन पत्र जमा करें।
भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।

चयन प्रक्रिया

rpsc recruitment 2024: आधिकारिक भर्ती अधिसूचना में उल्लिखित पदों के अनुसार उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp