Police Constable Recruitment 2022: पुलिस में नौकरी करने वाले के लिए सुनहरा अवसर है। सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। इसके लिए 10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्नाटक राज्य पुलिस ने सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल (सीएआर / डीएआर) के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आज 19 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ksp.karnataka.gov.in के जरिए 31 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ही आवेदन करें। क्योंकि नियमानुसार किया गया आवेदन ही मान्य होगा।
ये भी पढ़ें- युवक की इस बात पर भड़की युवती, भरे बाजार में मारी 21 सेकेंड में 45 चप्पलें
Police Constable Recruitment 2022: कांस्टेबल (सीएआर / डीएआर) में 3484 पद खाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10वीं पास होना अनिवार्य है। अधिक शैक्षणिक योग्यता और इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं। साथ ही आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदक को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
ये भी पढ़ें- पतियों ने किया अपनी जिंदा पत्नियों का पिंडदान, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश
Police Constable Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्ष, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। आवेदन शुरू होने की तिथि – 19 सितंबर 2022 है। आवेदन की अंतिम तिथि – 31 अक्टूबर 2022 है। इस तारिख तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
ये भी पढ़ें- बड़ा ही नहीं छोटा भाई भी विधवा भाभी से पूरी करता था हवस, एक दिन खुल गया राज, फिर…
Police Constable Recruitment 2022: -सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ksp.karnataka.gov.in पर जाएं।
-अब आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
-मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
-आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
-अब सबमिट करें और अंत में प्रिंट निकाल लें।