Sarkari Naukri 2025। Photo Credit: File
Indian Bank Authorised Doctor Recruitment 2025: अगर आप भी किसी बैंक सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन बैंक ने ऑथराइज्ड डॉक्टर के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगा है। खास बात तो यह है कि, उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। सीधे इंटरव्यू से उम्मीदवार का चयन होगा। ऐसे में इच्छुक और योग्य लोग Indian Bank की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in या indianbank.net.in पर जाकर जरूर डिटेल्स पढ़कर 28 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।
उम्मीदवार की योग्यता
इंडियन बैंक में ऑथराइज्ड डॉक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही मेडिकल प्रैक्टिशनर या अस्पताल में कम से कम 10 सालों का वर्क एक्सपीरियंस होना मेंडेटरी है।
कैसे होगा चयन
इंडियन बैंक द्वार निकाले गए इस भर्ती में चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। बैंक ने यह स्पष्ट किया है कि वह इंटरव्यू के लिए पात्र उम्मीदवारों की संख्या को सीमित कर सकता है। ऐसे में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपनी योग्यता और अनुभव के दस्तावेज सही तरीके से पेश करने होंगे।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ लिफाफे में सील करना होगा। लिफाफे पर स्पष्ट रूप से “अनुबंध के आधार पर अधिकृत डॉक्टर के पद के लिए आवेदन” लिखा होना चाहिए।
आवेदन फॉर्म भेजने का पता
आवेदन को निम्नलिखित पते पर भेजा जा सकता है: चीफ मैनेजर (एचआरएम), इंडियन बैंक, आंचलिक कार्यालय, तिरुवन्नामलाई, एसटीआर बीएसएनएल बिल्डिंग, वेल्लोर मेन रोड, तिरुवन्नामलाई, तमिलनाडु – 606601