Sarkari Naukri 2024: IIT जोधपुर में इन पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट कर लें अप्लाई, आवेदन के लिए कुछ ही दिन शेष

Sarkari Naukri 2024: IIT जोधपुर में इन पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट कर लें अप्लाई, आवेदन के लिए कुछ ही दिन शेष IIT Jodhpur Recruitment 2024

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 07:00 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 07:00 PM IST

IIT Jodhpur Recruitment 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जोधपुर (IIT) में नौकरी करने का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़े काम की खबर है। दरअसल, IIT जोधपुर  ने नॉन टीचिंग पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iitj.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन की अंतिम तारीख 7 मई है।

Read more: 3 मई को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, आर्थिक संकट होगा दूर, जमकर बरसेगी माता लक्ष्मी की कृपा 

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

आईआईटी जोधपुर गैर-शिक्षण भर्ती अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से वरिष्ठ तकनीकी सहायक, तकनीकी अधीक्षक, प्रबंधक, शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक, वरिष्ठ सहायक, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, हिंदी अधिकारी, उप रजिस्ट्रार और अन्य सहित कुल 122 गैर-शिक्षण पद भरा जाएगा।

उम्मीदवार की योग्याता

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषयों में 55 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही केंद्र/राज्य सरकार में 03 वर्ष का प्रासंगिक अनुभव होना चाहिए। कंप्यूटर साक्षरता और कंप्यूटर कार्यालय अनुप्रयोगों के साथ काम करने का अनुभव होना चाहिए।

उम्मीदवार की आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 27 से 35 साल तय की गई है।

Read more: Flights Cancelled: हवाई यात्री कृपया ध्यान दें… अचानक रद्द हुई कई उड़ानें, सामने आई ये बड़ी वजह 

कैसे होगा चयन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर (IIT Jodhpur) ने नॉन टीचिंग पदों के लिए चयन अधिसूचना में उल्लिखित विवरण के अनुसार पदवार लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण और/या साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर अप्लाई करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस/महिला/ईएसएम उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp