Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए गुड न्युज है। दरअसल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने GDMO और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhel.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। BHEL के द्वारा निकाले गए पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 25 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार की योग्यता
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए। तभी वे इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे।
आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होनी चाहिए। ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट है।
कितनी होगी सैलरी
सीएमपी (GDMO) इन पदों पर चयन होने पर 95000 सैलरी हर महीने मिलेगी।
सीएमपी (स्पेशलिस्ट) इन पदों पर चयन होने पर 1,10400 रुपये सैलरी मिलेगी।
कैसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। उम्मीदवार पर्सनल इंटरव्यू के लिए वॉक-इन में शामिल हो सकते हैं। ध्यान रहें उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म और योग्यता के लिए शामिल किए गए डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी को सेल्फ अटेस्टेड करके अपने साथ जरूर लाएं।