sarkari naukari, रेलवे में 10वीं पास इन उम्‍मीदवारों के लिए खास मौका, 30 हजार तक मिलेगी सैलरी

sarkari naukari, 10th pass in railway, special opportunity for these candidates

  •  
  • Publish Date - October 31, 2021 / 10:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:34 PM IST

RRC Railway Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021:
नई दिल्ली। दक्षिण रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 21 भर्तियां निकालीं हैं। अगर आप एक बहरीन खिलाड़ी हैं तो इन भर्तियों के लिए 30 नवंबर 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें- इंदिरा गांधी को हो गया था हत्या का अंदेशा? एक दिन पहले भाषण में किया था जिक्र

आयु सीमा –
उम्मीदवार की आयु 01 नवंबर 2022 से पहले 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

पढ़ें- आर्यन की रिहाई के दौरान जेल के बाहर 10 से ज्यादा मोबाइल पार, भीड़ में जेबतकरों ने जमकर काटी चांदी

आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 है, वहीं असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, लाहौल और स्पीति जिले, चंपा पांगी उप-मंडल, हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप द्वीप में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए आखिरी तारीख 15 दिसंबर, 2021 है।

पढ़ें- पाकिस्तान की जीत का Whatsapp में डाला स्टेटस, अस्पताल कर्मी बर्खास्त, अब हो रही आलोचना

ऐसे करें आवेदन –
Southern Railway Recruitment 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन के साथ सेल्फ अटैस्ट जन्म तिथि, शैक्षिक योग्यता और खेल उपलब्धियों के जुड़े प्रमाण पत्र की प्रति The Assistant Personnel Officer/Recruitment, Railway Recruitment CeII,’ 3rd Floor, No.5, Dr P.V. CHERIAN CRESENT Road, Egmore, Chennai पर 30 नवंबर 2021 तक भेज सकते हैं।

पढ़ें- राहुल गांधी ने मास्क, हेलमेट पहनकर की बाइक की सवारी.. सोशल मीडिया में नितिन गडकरी को धन्यवाद करने लगे यूजर 

चयन होने पर उम्मीदवार को 7th CPC के तहत लेवल 2 से लेवल 5 तक का वेतन मिलेगा. उम्‍मीदवार 30 हजार रुपये तक मासिक वेतन पाने के पात्र होंगे।