SAIL Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके तहत एसएमएस, पीएसएआई जैसे पदों पर भर्ती की जानी है। जिन उम्मीदवारों के पास सेल के इस भर्ती से संबंधित योग्यता है, वे आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया वे 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया दुर्गा स्टील प्लांट में 8 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रही है। डीएसपी,अलॉय स्टील प्लांट (एएसपी ) के पदों के लिए भर्ती की जाएगी।इसमें COCC के लिए 2 पद खाली हैं। एसएमएस के 2 पद भरें जाएंगे। पीएसएआई के लिए 1 पद खाली है। इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार पहले नोटिफिकेशन पढ़ लें। इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को ग्रेड के अनुसार वेतन दिया जाएगा। इस नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवारों को 1 लाख रूपए का वेतन मिल सकता है।
SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होनी चाहिए। इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस नौकरी के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को आवेदन पत्र और जरूरी दस्तावेज डीजीएम (एचआर-ओडी) रूम नंबर 3, इष्टप भवन, दुर्गापुर स्टील प्लांट, दुर्गापुर 7132003, पश्चिम बंगाल के पते पर भेजने होंगे।