नई दिल्लीः RRB NTPC Notification 2024 रेलवे में सरकारी भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की भर्तियां निकालने की तैयारियां कर रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस बंपर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
RRB NTPC Notification 2024 योजना के तहत रेलवे वर्ष 2024 के अंत तक 61,529 रिक्त पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। इसके बाद नए साल में जनवरी-दिसंबर के दौरान खाली हुए पदों पर नियुक्ति के लिए पुन उक्त प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस नए नियम से हर साल रेलवे में खाली होने वाले पदों को समय पर भरा जा सकेगा और युवाओं को उम्र खत्म होने से पहले नौकरी मिल सकेगी। रेलवे बोर्ड के दस्तावेज के अनुसार जनवरी-मार्च 2024 में सहायक लोको पायलट के 18,799 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। टेक्निशियन के 9,144 पद, जूनियर इंजीनियर के 7951 पद और पैरामेडिकल कैटेगरी में 1376 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं।
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होने के साथ ही कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी होना आवश्यक होगा। इसके साथ ही आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 30/ 33 वर्ष से ज्यादा न हो। ऊपरी आयु में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आरआरबी के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
CEN 05/2024 (स्नातक पद) के लिए
मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक – 1,736 पद
स्टेशन मास्टर – 994 पद
मालगाड़ी प्रबंधक – 3,144 पद
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट – 1,507 पद
वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट-732 पद
CEN 06/2024 (स्नातक पद) के लिए
वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क – 2,022 पद
लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट – 361 पद
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट – 990 पद
ट्रेन क्लर्क – 72 पद
रेलवे बोर्ड ने विभाग में तिमाही भर्ती प्रक्रिया में दो मार्च को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 4660 रिक्त पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। इसमें 10 फीसदी सीट चार साल की नौकरी पूरी कर चुके अग्निवीरों के लिए आरक्षित होगी। अग्निवीरों को उम्र में पांच साल की छूट भी दी जाएगी।