Publish Date - November 2, 2021 / 05:15 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST
जयपुर: REET Exam 2021 Result राजस्थान बोर्ड ने मंगलवार को रीट परीक्षा (Rajasthan REET 2021 Result) का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड ने रीट लेवल 1 व लेवल 2 परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं। परीक्षा का परिणाम देखने के लिए आपको reetbser21.com पर जाना होगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए कुल 25 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से कुल 31,000 शिक्षकों की भर्ती इस परीक्षा के जरिए की जाएगी।
रीट लेवल-2 परीक्षा के टॉपर (BSER REET Level 2 Toppers)
श्रीगंगानगर के कीरत सिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमंद के निंबाराम को रीट लेवल 2 परीक्षा में पहला स्थान मिला है
अजमेर के आमिर खिलजी, चितौड़गढ़ के मोनिका जाट और दिनेश सैन, जयपुर के संजय खान, नागौर जिले के वर्षा लादूराम चौधरी ने 145 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है
अजमेर के विकास यादव, जयपुर के मांगीलाल शर्मा, पारूल चौधरी, सवाई माधोपुर के रिवाकंत बैरवा, सीकर के आनंद सिंह, श्रीगंगानगर के ललित
कुमार, धोलपुर के दीपक चौधरी करोली की खुशबू शर्मा, जयपुर की कृष्णा चौधरी ने 144 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है