Sarkari Naukari : सरकारी नौकरी। सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए भारत सरकार की तरफ से सुनहरा मौका दिया गया है। भारत सरकार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई हैं। इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर और अन्य पदों (UPSC Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त तय की गई है।
Read More : Shilpi Raj के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, मिले 170 मिलियन से ज्यादा व्यूज
इसके साथ ही बता दें कि उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.upsc.gov.in/ के माध्यम से भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक UPSC Recruitment 2022 Notification PDF पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 16 पद भरे जाएंगे। इसके साथ ही बताते चले कि उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए। तभी आवेदन मान्य होगा।
आवेदन शुल्क – सामान्य उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।