मुंबई। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहारा अवसर है। महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 1371 है। इच्छुक उम्मीदवार तय समय सीमा के अंतर्गत आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Read More News: मरवाही की महाभारत: राज्यसभा सांसद छाया वर्मा बोलीं- कांग्रेस के पक्ष में माहौल, होगी ऐतिहासिक जीत
आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर, 2020 है। वहीं भर्ती प्रक्रिया 12 अक्टूबर, 2020 से शुरू हो रही है। नोटिफिकेशन में साफ कहा है कि तय समय सीमा के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार एक बार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से जरूर पढ़ लें। इसके अलावा अधिसूचना में आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
Read More News: ‘पीएम स्वनिधि योजना’ में आसानी से मिलेगा लोन, ब्याज में 7% छूट के साथ डिजिटल लेनदेन पर कैशबैक का भी ऑफर
महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में पोस्टमैन, मेलगार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए भर्ती निकली है। पोस्टमैन और मेलगार्ड के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होने चाहिए। साथ ही कम्प्यूटर का भी ज्ञान होना जरूरी है। मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों के लिए उम्मीदवार 10वीं पास और उन्हें कंप्यूटर होना जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करें।
Read More News:पूरा देश रेहड़ी पटरी वालों के श्रम का सम्मान करता है, घोटाले करने वालों ने गरीबों पर फोड़ा अपनी बेइमानी का ठीकरा – मोदी
वेतन की बात करें तो पोस्टमैन और मेलगार्ड के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने पे-मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने पे-मैट्रिक्स लेवल 1 के तहत 18,000 रुपये से 56,900 रुपये मिलेंगे। नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक करें क्लिक।
Read More News: महंगाई को लेकर प्रियंका गांधी का सरकार पर निशाना, कहा- झूठे प्रचार पर करोड़ों रुपए, जनता की परेशानियों पर खामोश