नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग 1355 पदों के लिए भर्ती करेगी। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 मार्च है। 20 मार्च की मध्य रात्रि तक आवेदन करने वाले 23 मार्च की मध्य रात्रि तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे। आधिकारिक साइट पर आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं https://ssc.nic.in/
पढ़ें- केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती, पे स्केल- 9300-34800 रुपये + 4800….
हाईस्कूल से लेकर स्नातक या उसके समकक्ष योग्यता वाले हैं। पद की शैक्षिक योग्यता के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा कराई जाती है। परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, बेसिक अर्थमेटिक स्किल, इंग्लिश लैंग्वेज के दो-दो नंबर के 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं। आठवें चरण की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा 10 से 12 जून के बीच होगी।
पढ़ें- रेलवे में जूनियर टेक्निकल एसोसिएट के पदों पर भर्ती, खत्म हो रही है …
देशभर में कुल नौ क्षेत्रीय कार्यालय हैं। इन क्षेत्रों में जो राज्य आते हैं, उनमें स्थित केंद्रीय दफ्तरों में रिक्त पदों के लिए यह भर्ती की जाती है। 1355 पद नौ क्षेत्रीय कार्यालयों के हैं। इनमें से 149 पद मध्य क्षेत्र के हैं, जिसका दफ्तर प्रयागराज में स्थित है। इस क्षेत्र के अंतर्गत यूपी और बिहार राज्य आते हैं।
पढ़ें- सरकारी नौकरी, ISRO में तकनीकी सहायक, चालक सहित कई पदों पर भर्ती, खत…
1355 में सर्वाधिक 181 पद असिस्टेंट कम्यूनिकेशन अफसर (एसीओ) के हैं। यह पद गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डायरेक्ट्रेट ऑफ कोऑर्डिनेशन पुलिस वायरलेस के हैं। 181 पदों में 73 अनारक्षित हैं जबकि 42 पद ओबीसी, 15 एसटी, 33 पद एससी और 18 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। पदों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर जूलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का सीनियर जूलोजिकल असिस्टेंट पद है।
पढ़ें- कवर्धा में थल सेना भर्ती रैली का आयोजन, कई पदों पर होगी भर्ती.. देख…
इसके 90 पद भर्ती में शामिल हैं। इनमें 48 अनारक्षित हैं जबकि 20 ओबीसी, नौ एससी, चार एसटी और नौ पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। इसकी भी शैक्षिक योग्यता स्नातक या अधिक है। 13 प्रकार के पद ऐसे हैं, जिनमें पदों की संख्या 20 से अधिक है। वहीं, सात प्रकार के पदों में पद की संख्या 15 से 20 के बीच है जबकि कई ऐसे पद भी हैं, जिनमें एक से 15 के बीच रिक्तियां हैं।