UKSSSC Police Constable SI Recruitment 2022: देहरादून। यूकेएसएसएससी ने सब-इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस / इंटेलिजेंस), गुलमनायक (पुरुष) (पीएसी / आईआरबी), फायर ऑफिसर और चीफ कांस्टेबल (पुलिस टेलीकॉम) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8, 10 जनवरी से शुरू होगी।
पढ़ें- विराट कोहली का ये बेस्ट फ्रेंड निकला कोरोना पॉजिटिव..अब पूरी टीम का कराया जाएगा कोरोना टेस्ट
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://sssc.uk.gov.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इन लिंकों https://sssc.uk.gov.in/files/durspol।pdf और https://sssc.uk.gov.in/files के लिए जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 493 पदों को भरा जाएगा।
पढ़ें- कोरोना ब्लास्ट.. 21 एमबीबीएस छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव.. 250 स्टूडेंट्स का किया गया टेस्ट
सब-इंस्पेक्टर, फायर ऑफिसर, गुलमायनक- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
कांस्टेबल – भौतिकी, गणित और अंग्रेजी के साथ इंटरमीडिएट या रेडियो प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर प्रौद्योगिकी, आईटी में डिप्लोमा होना चाहिए।
पढ़ें- 7 दिन बंद रहेंगे स्कूल, चिरमिरी में सभी स्कूलों को किया गया बंद.. जिला प्रशासन का आदेश
कांस्टेबल के लिए: 18 से 22 वर्ष
फायरमैन के लिए: 18 से 28 वर्ष
सब-इंस्पेक्टर, गुलमयनक, फायर ऑफिसर- रु। 44,900 से रु। 1,42,400
कांस्टेबल – रु। 25,500 से रु। 81,100
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 08, 10 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 21, 23 फरवरी 2022
सब-इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस) – 65 पद
एसआई – 43 पद
गुलमायनक – 89 पद
फायर ऑफिसर – 24 पद
कांस्टेबल – 272 पद
पढ़ें- सीबीएसई के सत्र की बोर्ड परीक्षा के बारे में ऑनलाइन जानकारी फर्जी.. CBSE ने आगाह किया