Recruitment on Assistant Technical Officer: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने 38 पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है। इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी प्रदान की जाएगी। सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसके अनुसार संस्थान में 38 पद पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 मई होगी। उम्मीदवार को आधिकारिक साइट cipet.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और उसे तय पते पर भेजना होगा।
इस भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट ऑफिसर आदि पद पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार आईटीआई/ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्यानुभव होना चाहिए।
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है।
Recruitment on Assistant Technical Officer: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/ प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 44,900 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।