JSSC teacher Vacancy: झारखंड। इस समय देश के अलग-अलग राज्यों में शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्तियां आयोजित की जा रही हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कुछ समय पहले टीचर के बंपर पद पर भर्ती का नोटिस जारी किया था। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले 8 अगस्त से शुरू होनी थी लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो पाया।
अब जेएसएससी के इन पद के लिए एप्लीकेशन लिंक खोल दिया गया है। इसलिए वे कैंडिडेट्स जो झारखंड ट्रेन्ड प्राइमरी टीचर कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे अब ऐसा कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2023 है।
वहीं, आवेदन में किसी भी तरीके के बदलाव के लिए 21 से 23 सितंबर, 2023 तक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर सुधार कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 26001 पदों को भरा जाना है। बता दें कि JSSC ने परीक्षा का नाम भी JPSTAACCE-2023 से बदलकर JPSAACCE-2023 कर दिया है। उम्मीदवार इससे जुड़ी रिक्ति विवरण, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य जानकारी देख सकते हैं-
JSSC teacher Vacancy: इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये देना होगा। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।