पटनाः Recruitment of Stenographer and Computer Operator पटना हाईकोर्ट में इन दिनों स्टेनोग्राफर और कंप्यूटर ऑपरेटर-कम-टाइपिस्ट पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इसके लिए पटना उच्च न्यायालय ने विज्ञापन जारी कर दिया है। जारी विज्ञापन के मुताबिक यहां स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी) के 129 पदों और कंप्यूटर ऑपरेटर-कम-टाइपिस्ट (ग्रुप सी) के 30 पदों पर भर्ती की जाएंगी। स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च 2022 के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। वहीं ऑपरेटर-कम-टाइपिस्ट पदों के लिए आवेदन मार्च के तीसरे सप्ताह से किए जा सकेंगे।
Recruitment of Stenographer and Computer Operator पटना उच्च न्यायालय द्वारा स्टेनोग्राफर और कंप्यूटर ऑपरेटर-कम-टाइपिस्ट पदों के लिए अभी सिर्फ संक्षिप्त विज्ञापन ही जारी किया है और विस्तृत भर्ती अधिसूचना आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही जारी की जाएगी, जिसके माध्यम से उम्मीदवार योग्यता मानदंडों की पूरी जानकारी देख सकेंगे। हालांकि, संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
Read more : क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने लगाई बड़ी छलांग, आईसीसी टी20 रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष 10 से बाहर
इसी प्रकार, कंप्यूटर ऑपरेटर-कम-टाइपिस्ट पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। दोनो ही पदों के लिए ऐसे उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, बिहार राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है, अधिक जानकारी के लिए पटना हाई कोर्ट द्वारा जारी किए जाने वाले विस्तृत भर्ती अधिसूचना को देखें।
Read more : इस दिन से बढ़ सकती हैं पेट्रोल और डीजल की कीमतें, जानिए प्रति लीटर में कितना होगा इजाफा
पटना हाई कोर्ट द्वारा जारी संक्षिप्त विज्ञापन के मुताबिक, स्टेनोग्राफर और कंप्यूटर ऑपरेटर-कम-टाइपिस्ट पदों के लिए पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 7वें सीपीसी के पे-मैट्रिक्स लेवल-4 (रु.25500 से रु.81100) के अनुसार वेतन और निर्धारित लागू होने वाले भत्ते दिए जाएंगे।