आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनी कार्यकर्ताओं की भर्ती, 28 नवंबर है आवेदन की अंतिम तिथि.. देखिए डिटेल

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनी कार्यकर्ताओं की भर्ती, 28 नवंबर है आवेदन की अंतिम तिथि.. देखिए डिटेल

  •  
  • Publish Date - November 15, 2019 / 10:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

धमतरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए रिक्त 08 पद, मिनी कार्यकर्ता के एक और सात सहायिका की भर्ती के लिए आगामी 28 नवंबर तक आवेदन मंगाए गए हैं।

पढ़ें- ‘उजड़ा चमन’ की एक्‍ट्रेस मानवी बोली- ऑडिशन में कहा गया ‘रेप सीन कर के दिखाओ’,…

परियोजना अधिकारी नगरी से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ता के लिए 12 वीं पास और सहायिका के लिए आठवीं पास स्थानीय निवासी आवेदन कर सकते हैं। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय नगरी से ली जा सकती है तथा आवेदन कार्यालय में सीधे अथवा डाक के जरिए जमा किए जा सकेंगे।

पढ़ें- फैन्स के बाद अब रानू मंडल ने मीडिया को दिखाया एटीट्यूड, सोशल मीडिया…

आंगनबाड़ी केन्द्र शिवपुर, गोविन्दपुर, बिरगुड़ी केन्द्र क्रमांक 02, बुडरा, राजपुर 03, गोंदलानाला, पांवद्वार और छिंदभर्री में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र रायपारा में मिनी कार्यकर्ता के रिक्द पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र खड़पथरा, कमारपारा लिखमा, बाजार कुर्रीडीह, केन्द्र क्रमांक 02 सांकरा, चारगांव, गढ़डोंगरी माल और घुरावड़ केन्द्र क्रमांक 01 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

पढ़ें- युवती ने जड़ा तमाचा तो दीपक कलाल बोले- नरेंद्र मोदी को बोलकर बुलवात…

रद्द हो सकती है रेडिएंट स्कूल की मान्यता

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/TOPJhIqSpB8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>