कॉन्स्टेबल और एसआई के 6,400 पदों पर भर्ती.. जल्द करें आवेदन

कॉन्स्टेबल और एसआई के 6,400 पदों पर भर्ती.. जल्द करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - June 30, 2019 / 11:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 10:53 AM IST

नई दिल्ली। हरियाणा में पुलिस विभाग कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के 6,400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। 26 आवेदन की अंतिम तारीख रखी गई है।

पढ़ें- रेल मंत्री का ऐलान, 50 फीसदी पदों पर महिलाओं की होगी भर्ती.. देखिए

पदों की विस्तृत जानकारी
कॉन्स्टेबल (पुरुष)- 5000 पद (जनरल-1800, एससी- 900, बीसीए-700, बीसीबी- 400, ईडब्ल्यूएस-500, ईएसएम-जनरल- 350, ईएसएम-एससी- 100, ईएसएम-बीसीए- 100, ईएसएम-बीसीबी- 150)
कॉन्स्टेबल (महिला)- 1000 पद 
सब इंस्पेक्टर- 400 पद 

पढ़ें- सरकारी बैंकों में 8,401 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन.. देखिए डिटेल

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कॉन्स्टेबल के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान / शिक्षा बोर्ड से 10वीं, 12वीं होना. साथ ही हिन्दी/संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए।
सब इंस्पेक्टर- उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही हिन्दी / संस्कृत विषयों का ज्ञान होना चाहिए। आप हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर लॉगिन कर अप्लाई कर सकते हैं।

पढ़ें- EPFO में 280 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन.. देखिए

शारीरिक मापदंड

कॉन्स्टेबल:

पुरुष
हाईट- 170 सीएम
सीना: 83 सीएम (नॉर्मल), 87 सीएम(एक्सपेंडेड)

महिला
हाईट- 158 सीएम 

कॉन्स्टेबल- महिला और पुरुष दोनों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल है। सब इंस्पेक्टर- न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 27 साल है। चयनीत उम्मीदवारों में कॉन्स्टेबल- 21,700 से 69,100 रुपए। सब इंस्पेक्टर- 35,400 से 1,12,400 रुपए पे स्केल होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट (PST) के आधार पर किया जाएगा।

पढ़ें- जूनियर इंजीनियर के 1624 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन.. देखिए

फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग- 100 रुपये, महिला अगर हरियाणा की निवासी है- 50 रुपये। हरियाणा के रहने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवार- 25 रुपये हरियाणा के रहने वाले अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के महिला उम्मीदवार- 13 रुपये भूतपूर्व सैनिकों के लिए (हरियाणा) – निशुल्क

सब इंस्पेक्टर
सामान्य वर्ग- 150 रुपये  
हरियाणा की निवासी महिला के लिए- 75 रुपये
भूतपूर्व सैनिकों के लिए (हरियाणा) – निशुल्क

सुकमा में नक्सलियों ने वाहन में लगाई आग.. देखिए