Recruitment of 500 fighter tigers : भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जल्द ही फाइटर टाइगर्स की भर्ती होने वाली है। 500 युवाओं की भर्ती की जाएगी। फाइटर टाइगर्स नक्सलियों पर नजर रखेंगे।
पढ़ें- UNSC में नहीं पारित हो सका रूसी प्रस्ताव, भारत सहित 13 देशों ने नहीं लिया मतदान में हिस्सा
प्रदेश में पहली बार नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए राज्य सरकार ने कवायद की है। गृह विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
ये योजना बालाघाट, मंडला और डिडौरी में लागू की जाएगी। इसके तहत 500 आदिवासी युवाओं की भर्ती की जाएगी। युवाओं को 25 हजार रुपए का वेतन दिया जाएगा। सभी फाइटर टाइगर्स एसपी के अधीन होंगे।