नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती 2020 के तहत भारती कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 40 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन से जुड़ी जानकारी आप आधिकारिक साइट https://www.colrec.du.ac.in/ पर भी देख सकते हैं।
पढ़ें- भिलाई IIT में 46 पदों पर सीधी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
आवेदित पदों के लिए उस विषय में उसके पास मास्टर डिग्री होना आवश्यक है। साथ ही उसने कम से कम पचपन प्रतिशत अंकों के साथ उसे पास किया हो। इसके अलावा यूजीसी सीएसआईआर द्वारा कंडक्ट करायी जाने वाली नेट परीक्षा भी उम्मीदवार ने पास की हो, यह जरूरी है, जिन उम्मीदवारों ने नेट पास नहीं किया है पर जिनके पास यूजीसी के नियमों के तहत पीएचडी की डिग्री है, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
पढ़ें- 4,400 पटवारियों की होगी भर्ती, देखिए आवेदन से जुड़ी जानकारी
अगर इन पदों के लिये आपका चयन होता है तो आप महीने के 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये तक कमा सकते हैं। चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
पढ़ें- दूरसंचार विभाग में 101 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
पदों की संख्या
कॉमर्स – 01 पद
कंप्यूटर साइंस – 01 पद
इकोनॉमिक्स – 05 पद
अंग्रेजी / जर्नलिज्म- 10 पद
एनवायर्नमेंटल साइंस – 02 पद
एचडीएफई – 01 पद
हिन्दी – 07 पद
हिस्ट्री – 02 पद
पंजाबी – 01 पद
संस्कृत – 04 पद
मैथमेटिक्स- 02 पद
साइकोलॉजी – 02 पद
सोशल साइंस – 02 पद
अगवा सोमानी हुए रिहा