नौसेना में 2700 पदों पर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका.. जल्द करें आवेदन

नौसेना में 2700 पदों पर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा मौका.. जल्द करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - November 5, 2019 / 10:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:29 PM IST

नई दिल्ली। नौसेना 2700 सेलर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट और आर्टिफिसर अप्रेंटिस के पद शामिल हैं। इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov है यहां पर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 8 नवंबर से आवेदन शुरू हों जाएंगे, 18 नवंबर को आवेदन की अंतिम तिथि है।

पढ़ें- स्कूलों में 396 प्रवक्ताओं की भर्ती, जल्द करें आवेदन.. देखिए डिटेल

बता दें कि 2700 पदों में से 2200 पद इंडियन नेवी SSR और 500 पद इंडियन नेवी AA के हैं। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 18 नंवबर, 2019 है। सेलर- सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR)- 2200 पद। सेलर- आर्टिफिसर अप्रेंटिस (AA)- 500 पद

पढ़ें- सरकारी नौकरी, यूपीएससी में कई पदों पर निकली भर्ती.. देखिए आवेदन से 

इन पदों पर जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें शुरू में ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 14,600 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेन के रूप में दिए जाएंगे। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उम्मीदवार डिफेंस पे मैट्रिक्स के लेवल-3 (21,700-69,100 रुपये) में शामिल हो जाएंगे। इसके अलावा उन्हें 5200 रुपये प्रतिमाह MSP और DA (अगर अप्लाई होता है तो)+ ग्रुप पे (सिर्फ आर्टिफिसर अप्रेंटिस के लिए) 6200/- रुपये+ DA दिया जाएगा।

पढ़ें- सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिडेट में जूनियर ओवरमैन के पदों पर भर्ती, जल्द…

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के लिए- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में 60 फीसद अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।

पढ़ें- प्रदेश में साढ़े तीन हजार शिक्षक के पद खाली, लेकिन इस वजह से अभी नह…

आर्टिफिसर अपेरंटिस के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्य और फिजिक्स में 60 फीसद अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है और केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में से कोई एक सब्जेक्ट होना भी जरूरी है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा, फिजीकल फिटनेस टेस्ट (PFT) और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा।

भाजपा नेताओं की गाली गलौच का वीडियो वायरल

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qAVXIF8H5Jk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>