सिविल जज के 221 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

सिविल जज के 221 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - March 14, 2020 / 11:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 12:14 AM IST

नई दिल्ली। बीपीएससी सिविल जज के 221 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।

पढ़ें- खुशखबरी: SCCL में निकली बंपर भर्ती, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा, जल्द …

इसके लिए आयु सीमा 22 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01.08.2019 तक की जाएगी। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2020 तय की गई है।

पढ़ें- मेट्रो रेल में प्रबंधकीय पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

आवेदन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्कद के रूप में 600 रूपये देने होंगे। वहीं एससी/एसटी और शारीरिक विकलांग, महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये चुकाने होंगे। उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से इसका भुगतान कर सकते हैं।

पढ़ें- सेल में निकली कई पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

आवेदन दाखिल करने की प्रक्रिया 12 मार्च 2020 को शुरू हो चुकी है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 28 मार्च तक इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं, 13 अप्रैल तक ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा किया जा सकता है।