बैंकिंग एसोसिएट और PO के 1850 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

बैंकिंग एसोसिएट और PO के 1850 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - July 3, 2020 / 11:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 04:06 AM IST

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर बैंक ने बैंकिंग एसोसिएट और प्रोबेशनरी ऑफिसर (Bank PO) के 1850 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। ग्रेजुएशन कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट: www.jkbank.com पर देख सकते हैं। 

पढ़ें- मध्यप्रदेश में ​कल आएंगे 10वीं बोर्ड के परिणाम, कल 12 बजे होंगे घोषित…ऐसे च.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए युवकों की आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है. बैंकिंग एसोसिएट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभियर्थियों की आयु 20 से 30 वर्ष होनी चाहिए, जबकि प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों के लिए आयु सीमा 20 से 32 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा की गणना 20 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई से मिलेगी वेतनवृद्धि, कर्मचारी संगठनो…

बैंकिंग एसोसिएट पदों पर योग्य आवेदकों का चयन ऑनलाइन एग्जाम/ इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। बैंकिंग एसोसिएट के पदों पर चयनित अभियर्थियों को 11,765 रुपये से 31,540 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। वहीं प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 23,700 से 42,020 रुपये वेतनमान दिया जाएगा।

पढ़ें- प्रोफेसर-असिस्टेंट प्रोफेसर समेत लाइब्रेरियन के 266 पदों पर निकली भ…

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभियर्थियों को 800 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। वहीं एससी/एसटी वर्ग को आवेदन शुल्क 600 रुपये देने होंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग कैश कार्ड/ मोबाइ वालेट से किया जा सकता है।