भोपाल। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने 110 फूड सेफ्टी ऑफिसर (एफएसओ) के खाली पदों को एमपीपीएससी के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।
पढ़ें- सरकारी शिक्षक के 9000 से अधिक पदों के लिए जारी हुए विज्ञापन, ऐसे करें आवेदन
एफएसओ के 110 पदों को भरने की मंजूरी के बाद कमिश्नर फूड सेफ्टी ने विभाग के सेवा भर्ती नियमों का ड्राफ्ट सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को भेज दिया है। मार्च में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
पद संख्या
फूड सेफ्टी ऑफिसर 110
फूड एनालिस्ट 1
माइक्रो बायोलॉजिस्ट 2
पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर के 40 पदों पर भर्ती, 57,700 रुपये से लेकर 1,82,…
योग्यता- स्टेट फूड लैबोरेटरी में केमिस्ट , असिस्टेंट केमिस्ट, सीनियर केमिस्ट और असिस्टेंट माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 11 खाली पदों को भी भरा जाएगा। इन पदों के लिए पात्रता परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) कराएगा। इन पदों पर केमिस्ट्री विषय के साथ यूजी कंपलीट करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
पढ़ें- WhatsApp अब पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं करेगा, 31 जनवरी के ब…
फूड सेफ्टी एंड स्टैडर्ड एक्ट के अनुसार एफएसओ और फूड एनालिस्ट पद की भर्ती प्रक्रिया में केवल एमएससी केमिस्ट्री करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे।
पढ़ें- असिस्टेंट इंजीनियर्स की बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन.. देखिए डिटेल
फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अफसरों ने यह जानकारी जीएडी को भेजे सेवा भर्ती नियमों के ड्राफ्ट में दी है, जबकि माइक्रो बायोलॉजिस्ट पद के लिए एमएससी केमिस्ट्री डिग्री धारी उम्मीदवार ही पात्र होंगे। ज्यादा जानकारी आप एमपीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं।