नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक अस्थायी आधार पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर में 08 फैकल्टी और मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती करने वाला है। आवेदन मांगे हैं। पदों के लिए 24 मार्च 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पढ़ें-इंडियन नेवी में होगी 554 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन समय सीमित
शैक्षिक योग्यता- इस नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा/ पीजी/ एमबी होना आवश्यक है। आयु सीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 28 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष तक मान्य होगी और विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विभाग के नियमानुसार छूट दी जायेगी। (सरकार के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / महिलाओं को आयु में छूट)
पढ़ें- पुलिस कॉन्स्टेबल की 1063 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
आवेदन फीस- इस नौकरी में इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी के लिए 600 रुपये और एससी/ एसटी/ विकलांग के लिए 100 रुपये फीस है। चयनीत उम्मीदवारों को विभाग के नियमानुसार 25.00 लाख प्रति वर्ष मिलेगा। इस नौकरी में चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।, आवेदन का तरीका- ऑनलाइन होगा।